जिला बाराबंकी थाना बदोसराय के अंतर्गत टेटरवा मजरे परसा मैं देर
रात अज्ञात कारणों से लगी आग एक पड़वा की मौके पर ही मौत व दो भैंसे गंभीर रूप झुलस गई
बाराबंकी सिरौली गौसपुर क्षेत्र टेटरवा मजरे परसा देर रात राजेंद्र पुत्र बालक राम उम्र 50 वर्ष के घर में लगभग 70से 80 हजार का नुकसान हुआ है अज्ञात कारणों से लगी आग जिस कारण से 1 पड़वा की मौके पर ही मौत हो गई और 2 भैंसे गंभीर रूप से झुलस गई है जिनका उपचार चल रहा है
आपको बताते चले पूरा मामला सिरौली गौसपुर टेटरवा मजरे परसा का है
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से