विधानसभा क्षेत्र 294 बलरामपुर सदर में पी०डी०ए० चर्चा कार्यक्रम आयोजन किया गया

जान मोहम्मद व्योरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र 294 बलरामपुर सदर में पी०डी०ए० चर्चा कार्यक्रम आयोजन किया गया। बाबा साहब अंबेडकर जी ने भारत का संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्वादी सोच पर पाबंदी लगाई ।ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के विरोधी रहे हैं। इसी सोच के श्री अमित शाह गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा लोकसभा में बाबा साहब का अपमान किया। जिसकी अंबेडकरवादी, समाजवादी लोग विरोध करते है तथा घोर निंदा करते हैं।। जब देश आजाद हुआ बाबा साहब ने संविधान बनाकर उत्पीड़ित, पिछड़ा ,दलित और अल्पसंख्यक शोषित वंचित समाज को आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की भावना से जागृति किया। यह कार्यक्रम श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाया जा रहा है
कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे द्वारा की गई ….!
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गैसड़ी विधायक मा राकेश यादव जी शामिल हुए ….!
इस मौके पर प्रदेश सचिव ओंकार नाथ पटेल जी,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य परशुराम वर्मा,जिला अध्यक्ष युवजन सभा अब्दुल हसीब खान, जिला सचिव दिनेश प्रताप सिंह मोनू, सेक्टर प्रभारी/ब्लॉक अध्यक्ष सीता राम यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शारून वसीम, सेक्टर प्रभारी रिजवान अहमद अमित सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखे…..!
इस मौके पर, जग्गा भाई प्रदीप कुमार,विजय कुमार वर्मा, रक्षा राम यादव बुथ प्रभारी,राम गोविन्द बूथ प्रभारी, बादशाह आलम बूथ प्रभारी, इंतज़ार अली बूथ प्रभारी,बरकत उल्ला बूथ प्रभारी,राधे किशन बूथ प्रभारी,मालिक राम पांडे,अर्जुन यादव, शीतला प्रसाद, पट्टे यादव, डॉ.राम प्रताप, पेशकार कुरील, जवाहर यादव,सुरेन्द्र वर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता, राम फेर पासवान,गट्टू वर्मा, प्रभुदिन पासवान, ननकऊ यादव,पिंटू यादव,पूर्व प्रधान इलियास,राधे रमण पांडेय, विकाश सिंह,राम लक्षण शर्मा, छोटे बाबू,अकबाल शाह, कृष्ण कुमार पासवान, मल्हर पासवान, मोतीलाल कनौजिया,भवानी प्रसाद यादव, हीरालाल कन्नौजिया, ओम प्रकाश मौर्या, दिलीप वर्मा,राम गोपाल गुप्ता, शिव कुमार कश्यप,जमील अहमद,राम खेलावन यादव आदि नेता कार्यकर्ता क्षेत्रवासी मौजूद रहे .।
बैठक का संचालन विधान सभा अध्यक्ष बलरामपुर सदर 294 विजय कुमार मौर्य द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *