जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम व्योरो

पीलीभीत /जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज तहसील पूरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता संजीव कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम कढेरचौरा ता0 गजरौला तहसील पूरनपुर व जिला पीलीभीत की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता संजीव कुमार चकरोड की पैमाइश के सम्बन्ध में शिकायत की गई। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें ग्राम कढेरचौरा ता0 गजरौला की गाटा संख्या 38 रकवा 0.077 हे0 चकरोड है। जिसकी पूर्व में पैमाइश कराई जा चुकी है। उक्त चकरोड पर ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी का कार्य कराया जा चुका है। मौके पर चकरोड चल रहा है। चकरोड पर अब किसी भी प्रकार अवैध कब्जा नही है। उक्त शिकायत के निस्तारण से शिकायकर्ता संतुष्ट है। इस दौरान नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *