दियोरिया कला टाइगर रिजर्व के नजदीक चल रहा है अवैध मिट्टी खनन।
गुप्ता ब्रिक फील्ड बड़ेपुरा की गरज रही जेसीबी।
ब्यूरो, पीलीभीत
दियोरिया टाइगर रिजर्व जंगल के नजदीक जेठा पुलीया के पास गुप्ता ब्रिक फील्ड बढेपुरा ता कुसमा की जेसीबी धल्ले से चल रही है। हरी भरी उपजाऊ जमीन को लगातार बंजर बनाया जा रहा है। भट्टा मालिक लगातार बिना अनुमति के खनन और राजस्व विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगाने में जुटे हुए हैं जबकि नियमानुसार टाइगर रिजर्व के पाँच किलोमीटर के दायरे में अवैध खनन प्रतिबन्धित है। टाइगर रिजर्व की सीमा में अवैध खनन के लिए टाइगर रिजर्व के अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है । वहीं भट्टा मालिक वन विभाग को चुनौती देते हुए खुले आम अवैध खनन को अंजाम दे रहे है।
इस बारे में जानकारी करने पर वन क्षेत्राधिकारी वी के गुप्ता ने बताया कि अवैध खनन कि सूचना मिली है। मौके पर टीम को भेजा गया है। अगर जंगल के किनारे अवैध खनन किया जा रहा है तो जेसीबी मशीन चालक और भट्टा मालिक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।