थाना ललिया पुलिस ने शांति भंग में 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बलरामपुर-: जनपद के थाना ललिया पुलिस टीम ने शांति भंग की आशंका में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । वही दिनांक 06/05/2023 को थाना ललिया बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 04 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । वही गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गइ है। चारों अभियुक्त मालिक राम पुत्र सियाराम व राजाराम पुत्र मालिक राम नि0गण पिपरहवा बजरडीह थाना ललिया जनपद बलरामपुर के निवासी, बबलू चौधरी उर्फ इंद्रजीत पुत्र सूर्यप्रकाश नि0 शिवपुरा थाना ललिया और जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र धन लाल वर्मा नि0 लंगडीजोत लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर के निवासी है।चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय बलरामपुर भेजा गया है।