बंकी विधानसभा दरियाबाद अन्तर्गत तहसील सिरौली गौसपुर के सदभावना मण्डप महमूदाबाद में मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा जी के द्वारा दिव्यांगजनों, वृद्धजनों, निराश्रित महिलाओं व जरुरतमंदों को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी जी ,मौके पर उपस्थित लेखपाल समर सिंह अजय रावत रविकांत यादव शुभेंद्र अवस्थी दीपक नाथ पांडे रविंद्र यादव महेंद्र जायसवाल समस्त मुलायम सिंह यादव
मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा सुरेंद्र कुमार वर्मा पूर्व प्रधान अनिल कुमार वर्मा प्रधान लवकुश वर्मा, नन्हू वर्मा , सुनील चौहान मंजीत रावत BDC, राजेश वर्मा जी, प्रदुम्न यादव जी नीलू वर्मा अनिल कुमार गोस्वामी राधेश्याम पाल सहित पार्टी पदाधिकारी गण ,कार्यकर्तागण, प्रधान गण, क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी