बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमशेरुवा मैं गरीब व्यक्ति ने जब लेखपाल से आए बनवाने के लिए कहा तो लेखपाल साहब ने जमींदार की जमीन की हैसियत से पीड़ित की आय बना डाली ₹60000 की वहीं वही रामनारायण ने अपनी बिटिया के स्कॉलरशिप के लिए आय बनवाने के लिए किया था आवेदन तो जब अब्दुल अहद लेखपाल से बात हुई आमने-सामने तो लेखपाल ने राम नारायण को दे डाली धमकी जो तुम्हारा पावर है लगा लो जो करना है कर लो मैं किसी से डरता नहीं हूं और मेरी मर्जी मैं इतने की ही आए बनाऊंगा लेखपाल साहब को खर्च न मिलने के कारण बौखलाए लेखपाल साहब वही पीड़ित रामनारायण ने आईजीआरएस ऑनलाइन शिकायत की और 1076 पर भी शिकायत की जिसका 7 दिन होने के बावजूद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं दिखी