ज़िलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों सहित परिसर का किया औचक निरीक्षण

 

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण जारी करने के दिए निर्देश

बाराबंकी, 22 जनवरी। ज़िलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों तथा परिसर का प्रात: करीब दस बजे औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा अनुभाग, शस्त्र अनुभाग, ईआरके, राजस्व अभिलेखाकार, संयुक्त कार्यालय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चकबंदी, ई डिस्ट्रिक्ट ऑफिस सहित कलेक्ट्रेट परिसर आदि का निरीक्षण किया और कहा कि सभी कार्यालयों को हर हाल में स्वच्छ बनाए रखे जाने के प्रयास हर स्तर पर सतत प्रक्रिया के तहत किए जाने चाहिए। उन्होंने कई कार्यालयों में उपस्थिति पंजिका तथा पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी कर्मियों का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। और कहा कि समस्त अधिकारी और कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। कार्यों में विलंब या लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में समयांतर्गत कार्यो का संपादन किया जाए। उन्होंने कहा कि साफ़ सफ़ाई के प्रति सभी कर्मियों को सदैव सजग रहना चाहिए। ज़िलाधिकारी ने कहा कि राजस्व अभिलेखों के आधुनिक ढंग से संरक्षित करने के प्रयासों के कार्यों में तेज़ी लाई जाए और नियमित रूप से अभिलेखों का निरीक्षण भी किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त पटलों पर कार्यों की गुणवत्ता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इस अवसर पर उनके साथ अपर ज़िलाधिकारी श्री इंद्रसेन प्रशासनिक अधिकारी श्री गुरू सहाय निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से तहसील संवाददाता उत्तम शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *