बिग ब्रेकिंग न्यूज़ पीलीभीत।
तहसील पूरनपुर के गांव पिपरिया दुलाई में आज गांव से सटे बाग में पड़ा मिला शव जिससे गांव में हड़कंप मच गया
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसकी शिनाख्त लालू उर्फ लाल बहादुर के रूप में हुई परिजनों से ही बातचीत परिवार वालों ने बताया कि लाल उर्फ लाल बहादुर 4 दिन से कैटरिंग का काम करने के लिए कहीं गया हुआ था जिसके चलते परिवार वालों ने कई बार फोन भी लगाया मगर संपर्क नहीं हो पाया जिसके चलते आज अचानक लालू की लाश पड़ोस के ही बाग में पड़ी मिली सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे जिसकी पहचान लालू के रूप में की गई सूचना पर पूरनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिससे पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इधर परिवार वालों का आरोप है की लाल बहादुर की हत्या कर शव को बाग में फेंका गया है इधर लाल बहादुर की मां का कहना है कि पति पत्नी का 1 महीने से विवाद चल रहा था जिसको लेकर पत्नी अनीता देवी नाराज होकर अपने मायके में रह रही है।
जिला क्राइम संवाददाता सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट