भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पीलीभीत में विशाल टाकीज में जनसभा को संबोधित किया और उपस्थित जनमानस से कमल खिलाने की अपील की।
ब्यूरो, पीलीभीत। द्वितीय चरण के निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विशाल टॉकीज में डॉ आस्था अग्रवाल के कैंप कार्यालय में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान गन्ना राज मंत्री संजय सिंह गंगवार पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद सहित प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख सहित क्षेत्र के विधायक उपस्थित रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर कमल खिलाएं वही पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पीलीभीत नगर पालिका कि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आस्था अग्रवाल को भारी मतों से विजई घोषित करने की अपील की है वही इधर गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहां की इस बार भी पीलीभीत की सभी सीटों पर कमल खिलने जा रहा है आप सभी जनमानस के सहयोग से डबल इंजन की ट्रिपल इंजन की सरकार होने जा रही है।