बिग ब्रेकिंग
विकास खंड सिद्धौर में प्रधानो का भ्रष्टाचार चरम पर,
भ्रष्टाचार की आवाज उठाओगे तो असदा मऊ प्रधान लिखवा देंगे मुकदमा,
*ग्राम पंचायत असदामऊ के प्रधान का बड़ा घोटाला जल्द आएगा सामने,*
असदा मऊ प्रधान की दबंगई जोरो पर,
पत्रकार जब खबर कवरेज करते हैं तो उनके साथ की जाती है अभद्रता,
प्रधान का भतीजा खुद को बताता है मैं बहुत दबंग हूं तुम्हारे जैसा बहुत देखा जिसकी रिकॉर्डिंग मौजूद,
प्रधान ने दी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी,
असदा मऊ प्रधान व उसके भतीजे के बिगड़े बोल,
घोटाला करता हूं तो अकेले नहीं खाता,
सचिव टीए जेई एडीओ बीडीओ सबको देता हूं,
कोई कुछ नहीं उखाड़ पाएगा, सीडीओ डीपीआरओ सब जानते हैं,
आखिर असदा मऊ में कब होगी उच्च स्तरीय जांच,
पंचायत राज नियमावली का खुला उलंघन,
भ्रष्टाचार छुपाने खातिर नाजायज दबाव बना रहे प्रधान,
मुकदमा दर्ज कराने की फिराक में प्रधान,
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट लल्लन यादव