2.88 करोड़ रुपये से कराया जाएगा तीन मुख्य मार्गों का निर्माण

लेखराज कौशल

हापुड़ में तीन ग्रामीण मुख्य मार्गों का निर्माण 2.88 करोड़ से कराया जाएगा। जिससे हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संभागीय उपनिदेशक निर्माण मेरठ की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फरवरी माह में निर्माण शुरू कराया जाएगा।
विभाग की ओर से हापुड़ के अलावा बुलंदशहर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद में भी सड़कों के निर्माण कराए जाएंगे, इसमें हापुड़ में 1.8 करोड़ से भमैड़ा से काकोड़ी मार्ग, 1.4 करोड़ से गोंदी सलाई मार्ग से ग्राम पंचायत घर सादिकपुर तक और 86.85 लाख से चांदनेर बहादुरगढ़ से सेहल तक के सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इन मार्गों के निर्माण से गांव काठीखेड़ा, घुंघराला, महमूदपुर के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। चार माह के अंदर कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इससे नौ गांवों के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
टेंडर प्रक्रिया इसी माह में पूरी होने के बाद फरवरी माह में निर्माण शुरू कराया जाएगा। साथ ही पांच साल तक के लिए सड़कों की देखरेख का कार्य भी संबंधित ठेकेदार का रहेगा। मामले में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि संबंधित विभाग ने टेंडर निकाले हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *