खबर जिला पीलीभीत से
आज 2 जनवरी विकासखंड बिलसंडा में प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख महोदय की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगती गुप्ता द्वारा ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विभागीय योजनाओं से अवगत कराया एवं सभी को निर्देशित किया कि वह पात्र लाभार्थियों को संदर्भित योजनाओं के बारे में जानकारी दें एवं अधिक से अधिक आवेदन करवायें साथ ही निर्देशित किया किया कि वह ग्रामीण स्तर पर गठित समिति की बैठक समय-समय पर करवाए तथा बैठक के दस्तावेज बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्राप्त कराए। बैठक मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति अंतर्गत 6 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव भी मनाया गया। खण्ड विकास अधिकारी बिलसंडा द्वारा उपस्थित महिलाओं को साइबर सुरक्षा इत्यादि से बचने के उपाय बताए एवं ग्रामीण स्तर पर कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर द्वारा उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना की विस्तार पूर्वक जानकरी दी।
परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन पीलीभीत से निर्वान सिंह द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम के दुष्परिणामों की जानकारी दी।
ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से