जिलाध्यक्ष भजनलाल किरोधी की अध्यचता में संम्पन्न हुई पंचायत को संम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की पीलीभीत में प्रत्येक महा में किसान दिवस का आयोजन होता

खबर जिला पीलीभीत से

जिलाध्यक्ष भजनलाल किरोधी की अध्यचता में संम्पन्न हुई पंचायत को संम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की पीलीभीत में प्रत्येक महा में किसान दिवस का आयोजन होता है लेकिन केवल औपचारिकता मात्र ही रह गया गया है किसानों की समस्याओ पर पीलीभीत प्रसासन का कोई ध्यान नहीं है समस्याओ को प्रसाशन गोलमाल तरीके से समस्याओ का समाधान कर रहा जिस पर जिलाधिकारी का कोई ध्यान नहीं है पंचायत को संम्बोधित करते हुए बाबूराम वर्मा ने कहा की तहसील एवं पुलिस प्रसासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का खुला उल्लंघन किया जारहा है पीड़ित किसानों की समस्याओ का समाधान समय रहते नहीं होरहा है पंचायत को संम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नन्द किशोर राठौर ने कहा की सरकार और गन्ना प्रसासन गन्ना किसानों के साथ धोका कर रहा है किसानों के गन्ना का मूल्य अभीतक निर्धारित नहीं हो सका जबकि किसानों आधी से ज्यादा गन्ना सत्र हो चूका है और अभी तक छोटे किसानों को अभीतक एक एक पर्ची तक नहीं मिल पाई है पीलीभीत का गन्ना किसान परेशान है, पंचायत में उपस्थित पदाधिकारी गणों में जिला महामंत्री अशोक राठौर, जिला संगठन मंत्री मो. अहमद, जिला सचिव बालमुकुंद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष शिवचरण लाल, ब्लॉक अध्यक्ष ललोरीखेरा सुखलाल, ग्राम अध्यक्ष रामऔतार, रामबाहदुर, डालचंद ग्राम अध्यक्ष विसेन सहित दर्जनों पदाधिकारी गण मौजूद रहे

ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *