आज दिनांक 14 नवंबर को गॉंधी सभागार, कलेक्टेट, पीलीभीत में मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं स्माल गोदाम इत्यादि ई-लाटरी जनपद स्तर पर गठित कार्यकारी समिति की उपस्थिति में जनपद के समस्त विकास खण्ड से 270 कृषकों द्वारा आवेदन किया गया। जिसमें लक्ष्य के अनुसार 60 कृषकों का चयन हेतु ई-लाटरी प्रक्रिया सम्पादित की गयी

खबर जिला पीलीभीत से

आज दिनांक 14 नवंबर को गॉंधी सभागार, कलेक्टेट, पीलीभीत में मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं स्माल गोदाम इत्यादि ई-लाटरी जनपद स्तर पर गठित कार्यकारी समिति की उपस्थिति में जनपद के समस्त विकास खण्ड से 270 कृषकों द्वारा आवेदन किया गया। जिसमें लक्ष्य के अनुसार 60 कृषकों का चयन हेतु ई-लाटरी प्रक्रिया सम्पादित की गयी।
ई-लाटरी में चयनित एवं प्रतीक्षरत कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर एस एम एस के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना पोर्टल के माध्यम से दी गयी है। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थियों द्वारा निर्धारित समय अवधि में यन्त्र क्रय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। ई-लाटरी की प्रक्रिया में जिला कृषि अधिकारी
उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र टांडा विजैसी, प्रगतिशील कृषक स्वयं सहायता की प्रतिनिधि एवं कृषकगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *