आदर्श उजाला से पीलीभीत रहीस खान
आज दिनांक 12 नवंबर, मंगलवार को भाजपा संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत पूरनपुर विधानसभा के पूरनपुर नगर व सुल्तानपुर मण्डल में सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव के दृष्टिगत बैठक आयोजित हुईं। जिसमें मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में जिला सह-चुनाव अधिकारी एवं जिला महामंत्री लेखराज भारती, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूरनपुर नगर मण्डल चुनाव अधिकारी एवं जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री एवं सुल्तानपुर मण्डल चुनाव अधिकारी अलंकार शर्मा ने बैठक में प्रमुखता से उपस्थित होकर मण्डल अध्यक्षो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपना वक्तव्य दिया जिसमें 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष का चुनाव और पूरी बूथ संरचना हेतु मण्डल पदाधिकारी, बूथ व सेक्टर के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशन दिया।
दोनों मण्डलों की बैठक पूरनपुर नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान एवं सुल्तानपुर मण्डल अध्यक्ष नितिन दीक्षित की अध्यक्षता में कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें सभी मण्डल पदाधिकारी, वरिष्ठ भाजपाई, कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।