जान मोहम्मद व्योरोचीफ आदर्श उजाला जिला बलरामपुर
शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार द्वारा क्राप कटिंग का निरीक्षण किया गया तथा स्वयं की उपस्थिति में क्राप कटिंग कराई गई।
बताते चलें कि जनपद में धान की उत्पादकता को परखने के दृष्टिगत तहसील उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत दारीचौरा में क्रॉप कटिंग का कार्य कराया जिसमें तौल कराने पर धान 18.5 किलोग्राम मिला। अपर जिलाधिकारी ने धान के फसल की क्राप कटिंग स्वंय अपने सामने कृषक रमेश कुमार के गाटा संख्या 32 खेत में क्राप कटिंग कराई जिसमें सी0सी0सी0ई0 प्लाट फील्ड क्राप का क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर में क्राप कटिंग कराकर वजन को परखा गया जिसमें कुल 18.5 किलोग्राम ( 46.25 कुंटल /हे.)उत्पादन प्राप्त हुआ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों से कृषि से संबंधित योजनाओं पर चर्चा के साथ-साथ कृषक हित में शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत भी कराया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल, फसल व अन्य किसान उपस्थित रहे।