आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।
डॉ तारिक़ को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पसमंदा मुस्लिम समाज , दलित समाज एवं सामाजिक न्याय की लडाई लड़ने वाले कई संघटनों ने बधाई दी और खुशी का इजहार किया।
डॉ तारिक़ साहब ने कहा कि पसमंदा मुस्लिम समाज की सामाजिक आर्थिक एवं राजनैतिक स्तिथि अत्यंत दयनीय है।
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट मे भी कहा गया है कि पसमंदा मुस्लिम समाज की स्थिति दलित समाज से भी ज्यादा सोचनीय स्तिथि मे हैं।
डॉ तारिक़ साहब ने पसमंदा समाज के लोगों को संगठन
से जुड़ने के लिए अपील की है। डॉ साहब ने मोबाइल न.9918219853 भी जारी किया है जिससे लोगों को संपर्क करने मे आसानी हो।
पूर्व सांसद अली अनवर साहब ने भी डॉ साहब को फोन पर मुबारकबाद पेश की।