गौ सेवा के नाम पर लाखों की कमाई।
एंकर: खबर उन्नाव से है जहां विकासखंड बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर सागवाड़ा में गौशाला के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। गौ सेवा का नाम देकर लाखों की राशि हजम करने वालों का पर्दाफाश हो गया है।
Vol1:*गौशाला का मतलब=*
गोवंश का संरक्षण करना है बेसहारा गाय की सेवा करना है। लेकिन साईपुर सगौडा में गौसेवा के नाम पर बड़े खेल का खुलासा हुआ है। जिसमें गौशाला में 83 गाय रजिस्टर्ड है पर मौके पर छोटे से बड़े गैवशो को कुल मिलाकर 34गोवंश हैं। जिसमें हजारों रुपए का अनुदान दिखाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे की प्रतिमा 44000 सो रुपए ग्राम प्रधान और सचिव हजम कर रहे है। 49 गोवंश की आने वाली धनराशि का काला खेल पिछले 1 साल से फल फूल रहा है। जब इसकी जानकारी पब्लिक वैब कहो तो इसकी जमीनी पड़ताल के लिए मौके पर जाना पड़ा। जहां गौशाला के नाम पर बड़ा गड़बड़ झाला होता नजर आया है अब ऐसे में भ्रष्टाचार से लिप्त ग्राम प्रधान और सचिव पर कार्रवाई होगी। या फिर जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में ही दफन कर दिया जाएगा।
बाइट=केयर टेकर।