खबर जिला पीलीभीत से
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज 7 अक्टूबर को गांधी स्टेडियम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह के द्वारा शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई गई इस अवसर पर एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करना चाहिए । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अचल कुमार मिश्र ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कोई भी छात्र जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है व जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वह गाड़ी कदापि न चलाएं । जनपदीय सड़क सुरक्षा नोडल इन्तजार खान ने भी छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में यातायात नियमों का पालन करना चाहिए एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए।
ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से