उर्स-ए-मदारी अजमेर के सफल आयोजन पर मुल्क में अमन-चैन और तरक्की के लिए हुई दुआ।
मिहींपुरवा /बहराइच- सज्जादानशीन आस्ताने आलिया मरग़ूबिया मदारिया परतापुर शरीफ़ बरेली हम शबीह ए हुज़ूर फातेह अजमेर र.अ पीरे तरीकत हज़रत सय्यद ज़िलले महमूद जाफरी हसनी हुसैनी मदारी का मकनपुर शरीफ़ में ज़ोरदार इस्तकबाल हुआ।
आपने अपने जद्द की दरगाह सरकार सय्यदना अहमद बदीउद्दीन कुतबुल मदार मदारुल आलमीन रज़ी अल्लाहो अन्हों में हाज़िरी दे कर देश में अमन-चैन की दुआ की और बच्चों की तालीम और तरबियत के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाने की बात कही नौजवानों को अपने बुजुर्गों की नक्शे कदम पर चलने की तरग़ीब दी।आपने बताया 3वां उर्स ए मदारी उर्स ए फातेह अजमेर उसी शानो शौकत के साथ परतापुर शरीफ़ में 2025 रबीउल अव्वल में मनाया जाएगा।
इस मौके पर- शहज़ादे कुतबल मदार सय्यद इमरान आलम जाफ़री, सय्यद शीराज़ आलम , क़ाज़ी सय्यद अस्बात अली जाफरी, सय्यद आरिश जाफ़री व सय्यद ज़ैनुल आब्दीन जाफरी आदि मौजूद रहे।