दिनांक 23,09,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली
प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त तौकिर पुत्र शरीफ नि0 ग्राम लम्भेडा थाना हाफिजगंज जनपद बरेली उम्र करीब 22 वर्ष को नारायण नंगला चौराहे से कताई मिल की तरफ जाने वाले रास्ते पर से समय करीब 23.10 बजे एक तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस 315 बोर जिन्दा सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बहेड़ी पर मु0अ0स0 827/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बहेड़ी जनपद बरेली बनाम तौकिर S/o शरीफ R/o ग्राम लम्भेडा थाना हाफिजगंज बरेली उम्र करीब 22 वर्ष के विरुद्द पंजीकृत कराया गया अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त अपराधिक इतिहास तौकिर S/o शरीफ R/o ग्राम लम्भेडा थाना हाफिजगंज जनपद बरेली उम्र करीब 22 वर्ष मु0अ0स0 827/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बहेडी, जनपद बरेली बरामदगी 01 तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर पुलिस टीम संजय तौमर प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी जनपद बरेली उ0नि0 प्रदीप कुमार बहेड़ी जनपद बरेली हे0का0 कपिल बहेड़ी जनपद बरेली का0 उमेशवीर बहेड़ी, जनपद बरेली