पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा, मासूम समेत तीन की मौत, नौ घायल
हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जताया दुःख
ब्यूरो, पीलीभीत।
दर्शन पूजन कर घर वापस लौट रहे खीरी जिले के पलिया कस्बा निवासी लोगों की कार एक अन्य कार से आमने-सामने टकरा गई। हादसे में एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवती की हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। सीएम ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उपचार की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।
खीरी जिले के पलिया कलां मोहल्ला बाजार द्वितीय निवासी भगवान दास गुप्ता की रिश्तेदारी पीलीभीत माधोटांडा में है। रविवार को परिवार और पलिया के रिश्तेदारों ने गोमती उद्गम स्थल और माधोटांडा के रिश्तेदारों के घर जाने का प्लान बनाया था। रविवार की सुबह सभी लोग पलियां से किराए की गाड़ी लेकर पहले माधोटांडा में गोमती उद्गम स्थल पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना करने के बाद रिश्तेदारी में चले गए। रविवार देर शाम सभी लोग एक इनोवा कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी खुटार-पूरनपुर मार्ग पर लौहंगपुर जंगल के पास दोनों की गाड़ी आपस में टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी लोग डैशबोर्ड और सीटों के नीचे दब गए थे।बताया जा रहा है कि दर्शन पूजन करने के बाद देर शाम सभी लोग एक इनोवा कार से घर लौट रहे थे। पूरनपुर खुटार रोड पर लौहंगापुर जंगल में खुटार की ओर से जा रही एक दूसरी कार से इनोवा गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में इनोवा सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने कार से घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भिजवाया।
सीएचसी पर 65 वर्षीय भगवान दास, कार चालक 45 वर्षीय धर्मेंद्र और भगवान दास के रिश्तेदारी विकास गुप्ता के तीन वर्षीय पुत्र लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल भगवान दास के पुत्र नितिन की पत्नी सोनी गुप्ता और 6 वर्षीय पौत्र कुंज गुप्ता, अनुज कुमार की पत्नी सीमा गुप्ता और पुत्री उर्वशी गुप्ता, विकास गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता और चार वर्षीय पुत्री अन्नू, अनुपम गुप्ता की पत्नी नीलू गुप्ता, रितेश की पत्नी दिव्यांशी, सुरेंद्र गुप्ता की पत्नी श्यामसती गुप्ता का सीएचसी पर इलाज किया जा रहा है। वहीं, अन्नू को बरेली रेफर किया गया है। टक्कर लगने के बाद दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं, शव डैशबोर्ड के नीचे दब गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बॉक्स चीख पुकार मच गई।