पीलीभीत सूचना विभाग 14 सितम्बर 2024/प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्देष दिये गये कि आवास प्लस 2018 में ग्रामीण क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करते समय इस बात का गंभीरता से ध्यान रखा जाये कि कोई भी अपात्र लाभार्थी का पंजीकरण न हो एवं कोई भी पात्र लाभार्थी पंजीकरण से छूट न जाये। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेषक एंव समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को यह निर्देष दिये गये कि योजना के संचालन, लाभार्थियों के पंजीकरण के सदर्भ में एक सक्षिप्त नोट बना लिया जाये, जिसको समस्त सर्वेक्षण कर्ताओं को उपलब्ध कराया जाये। यदि कोई सचिव अपात्र लाभार्थी का चयन करता है अथवा पात्र लाभार्थी को छोड़ देता है, तो उस के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से