विधानसभा दरियाबाद के सैदखानपुर चौराहे पर दादा श्याम बिहारी वर्मा के आवास पर पूर्व विधायक स्व० राधेश्याम वर्मा व पूर्व सांसद फैजाबाद स्व० मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बतातें चले कि विगत कई वर्षों से दोनों स्व०नेताओं की पुण्यतिथि का कार्यक्रम उनके सुपुत्र पूर्व प्रमुख दरियाबाद संतोष वर्मा द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें क्षेत्र के हज़ारों लोग सम्मिलित होते हैं। इस बार भी जनपद के लगभग सभी कद्दावर नेता उक्त कार्यक्रम में स्व०नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। उक्त अवसर पर समस्त नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि राधेश्याम वर्मा जी ने हमेशा समाज के कमज़ोर व दबे कुचले लोगों की सहायता की एवं उनके हक़ व हक़ूक की लड़ाई लड़ी तो वहीं अरविंद सिंह गोप ने उन्हें सच्चा नेता बताते हुए कहा कि वह अपनी स्पष्ट वादिता के लिए ही आज भी जाने जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन मा० प्रेम वर्मा ने किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों में विधायक जैदपुर गौरव रावत, पूर्व एमएलसी राजेश कुमार यादव, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व सांसद राम सागर रावत,धीरेंद्र वर्मा, सुरेंद्र सिंह वर्मा, रवि वर्मा, प्रेम नारायन शुक्ला, डॉ अलीम, चेयरमैन राम सनेहीघाट डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, चौधरी सूफियान, टिंकू सोनी, बाल गोविन्द वर्मा, मिथलेश आचार्य,एम एल साहू,बिन्नू जयसवाल, रामकिशोर वर्मा,राधे यादव, अभय,आशुतोष, अभिषेक यादव, मा० भिखारीलाल आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन स्व०राधेश्याम वर्मा के सुपुत्र पूर्व प्रमुख दरियाबाद संतोष वर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी नेताओं व अन्य लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है और इसको निरंतर सफ़लता मिलती रही है, बस ऐसे ही आप सभी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। आप सभी से यही प्रार्थना करता हूं
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी