जिला बाराबंकी थाना सफदरगंज में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार

जिला बाराबंकी थाना सफदरगंज में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार

पारम्परिक तरीके से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, जयकारों से गूज उठा सारा माहौल

बाराबंकी- सफदरगंज थाना में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। रात 12 बजे थाने में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, जयकारे लगते रहे। मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर कार्यक्रम हुए। कई बच्चों को कान्हा बनाकर सजाया गया। बीती देर शाम शुरू हुए भजन-कीर्तन का सिलसिला कृष्ण जन्म होने तक चलता रहा।
भक्तों ने उपवास रखकर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की। रात के 12 बजते ही आरती, पूजन और शंखनाद के साथ श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव शुरू हो गया। जय कन्हैया लाल की मंदिरों में पुजारियों तो घरों में भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। इसके बाद हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, यशोदा जायो लल्ला, मचो है आज हल्ला के जयकारों और भजनों से मंदिर व घर गुंजायमान होते रहे। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद आरती कर प्रसाद वितरण कर लोगों ने लड्डू गोपाल से सुख, समृद्धि की कामना की। पुलिस लाइन सहित अधिकांश पुलिस थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।
कान्हा के जन्मोत्सव पर मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन हुआ।
सफदरगंज थाना में मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया गया। रात बारह बजे थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ पारस्परिक तरीके से पूजन किया। इसके पूर्व सायं से भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जो रात 12 बजे तक चले।सभी पुलिसकर्मियों ने एकजुट होकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। प्रत्येक थाने में श्रीकृष्ण के चित्र की पूजा की गई और विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और मिलकर खुशी मनाई।
सफदरगंज थाना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की विशेष पूजा अर्चना की गई। थाने में झूला सजाया गया और कृष्ण के बाल रूप की आराधना की गई। यहाँ के पुलिसकर्मियों ने भजन-कीर्तन किया और श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित कहानियां साझा कीं।कोतवाली थाने में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। थाने में सजावट के साथ-साथ कृष्ण भजन का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों ने इस अवसर पर विशेष भजन संध्या का आयोजन हुआ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खास तैयारी की गई। थाने में जन्माष्टमी की झांकियां सजाई गईं और भव्य तरीके से पूजा अर्चना की गई। जिले के सभी थानों में भी इस पावन पर्व का आयोजन धूमधाम से हुआ। यहाँ के पुलिसकर्मियों ने कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा विधिपूर्वक की और एकजुट होकर इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट किया।
सफदरगंज थाना में जन्माष्टमी के इस पर्व ने सभी को एकजुट किया और हर किसी ने इस पावन अवसर का आनंद लिया। पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने भी इस पर्व को मिलकर खुशी से मनाया और श्रीकृष्ण के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा अर्पित की।

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *