युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपये ,पीड़ित युवक पहुंचा कोर्ट की शरण,
खबर जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में एक बिचौलिए ने धोखाधड़ी कर ठगे डेढ़ लाख रुपये पीड़ित परेशान हो कर पहुँचा कोर्ट की शरण, मामला बिलसंडा क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव कनपरी निवासी रमेश पुत्र शिवदयाल ने धोखाधड़ी कर उससे ड़ेढ लाख रुपयों की ठगी कर ली है पीड़ित ने कई बार रुपये वापस करने की गुहार लगाई, लेकिन बिचौलिए द्वारा रुपये वापस नहीं किये गये और पीड़ित को अभद्रतापूर्ण की धमकियां दी गई, तब पीड़ित ने मजबूर होकर रुपये वापस करने का एक लीगल नोटिस भी भेजा गया,लेकिन नोटिस जारी होने के बाद भी बिचौलिए द्वारा पीड़ित के रुपये वापस नहीं किये गए।तब पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली और बिचौलिए रमेश कुमार पुत्र शिवदयाल निवासी कनपरी,थाना बिलसंडा के विरुद्ध धोखाधड़ी, चेक बाउंस धारा 138 एनआई अधिनियम दर्ज कराया गया है।
उसने कहा है कि बिचौलिए ने एक लाख पचास हजार रुपये का चेक दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट पीलीभीत