उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से बड़ी खबर
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर से यूपी एटीएस ने नूर आलम नाम के आतंकी को धरदबोचा
नूर आलम पाकिस्तान के एजेंसियों के लिए खुफिया तरीके से कर रहा था काम
टेलीग्राम से पाकिस्तानी एजेंसी आई एस आई को देता था संवेदनशील जगहों की जानकारियां
सूत्रों की माने तो
दिल्ली मुंबई आदि जगहों पर प्लास्टर ऑफ पेरिस का काम भी करता था
मजदूरी करके इकट्ठा करता था आस पास की संवेदनशील जगहों की जानकारी
यूपी एटीएस के पेनी नजर से नहीं बच सका नूर आलम नाम का आतंकी
भारतीय खुफिया एजेंसी की थी इस पर नजर
पाक एजेंसी आई एस आई के लिए मजदूरी करके करता था काम
साहदुल्लाह नगर के भेलया मदनपुर मालीडीह का रहने वाला है नूर आलम नाम का संदिग्ध