आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।
दिनांक 19.08.2024 को शाम सात बजे दिन सोमवार गांधी पार्क ( पुरानी तहसील) उतरौला से केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन उतरौला नगर के सभी सदस्य गण केंडिल मार्च आसाम रोड चौराहे तक निकाला जाए गा
जिसमें डाक्टर एसोसियेशन उतरौला एवम नगर के सम्मानित जनता से निवेदन है कि इस केंडिल मार्च एवम शोक सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो
इस जघन्य अपराध मे दिवंगत महिला डाक्टर को न्याय दिलाने कि मांग करे
जेब में कलम था गले में आला था
बदन पर लंबा सफेद कोट भी डाला था
साथ मे लड़ेगे तो हार पाप की भी होगी
किसी गली के मोड़ पर मां बहन बिटिया भी होगी
अध्यक्ष महामंत्री
अरशद खान संजय गुप्ता
एवम नगर के सम्मानित केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन उतरौला