नेपाल राष्ट्र में एवं जनपद में भारी बारिश होने के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नेपाल में बारिश के कारण राप्ती नदी का जलस्तर कल दिनांक 19 अगस्त 2024 को डेंजर लेवल तक पहुंचने की संभावना है।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडास/ बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।

इसके दृष्टिगत जनपद के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि नदी के किनारे या बाढ़ के पानी में न जाएं। बच्चों, बूढ़ों को पानी से दूर रखें तथा जिला प्रशासन, मौसम विभाग तथा राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले एलर्ट/पुर्वानुमान/चेतवानियो को देखते व सुनते रहें।

किसी भी परेशानी में 24 घंटे सक्रिय बाढ़ कंट्रोल रूम के नंबर- 05263-236250, 9170277336 व 8960010336 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं अथवा सूचना दे सकते हैं। इसी प्रकार तहसील सदर में स्थापित तहसील स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05263-234024, तुलसीपुर 9454416070 या 8400696224 तथा उतरौला में 9454416061 या 05265-252469 पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

*जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बलरामपुर द्वारा जनहित में जारी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *