समीर संवाददाता आर्दश उजाला श्रीदत्तगंज बाजार जनपद बलरामपुर
उतरौला/बलरामपुर
बजाज हिन्दुस्थान शुगर ग्रुप के एमडी अजय शर्मा ने ग्रुप के अध्यक्ष कुशाग्र बजाज के कार्यकारी सहायक संकल्प वर्मा के साथ चीनी मिल उतरौला परिक्षेत्र के ग्राम महदेईया चमरूपुर शाहपुरइटई बरायल बीरदालाल नगर गोवर्धनपुर दुभरा आदि ग्रामों में यूनिट हेड राकेश यादव,आर पी शाही महाप्रबंधक गन्ना,आर एस मिश्रा एजीएम केन के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के उपरांत प्रबंध निदेशक ने शुगर फैक्ट्री में अधिकारियों कर्मचारियों की मीटिंग कर विचार विमर्श किया तथा आगामी पेराई सीजन के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बाढ़ एवं भारी बरसात के कारण गन्ना खेतों में हुए नुकसान का आकलन किया। बाढ़ के कारण क्षेत्र में काफी जल भराव हो जाने के कारण काफी मात्रा में गन्ना खेतों में सूख कर नुकसान हो गया है। बाढ़ ग्रस्त इलाके का सर्वेक्षण कर गन्ना फसल के नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ के बाद गन्ने की फसल के बचाव के लिए किसानों को तमाम उपाय बताएं। क्षेत्र में बाढ़ से लगभग 400 हेक्टर गन्ने की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है जिससे गन्ना किसानों को भारी नुकसान हुआ है अभी भी जिन खेतों में बाढ़ का पानी भरा है उन खेतों में गन्ना सूखने का खतरा अधिक उत्पन्न हो गया है। उल्लेखनीय है कि इस बार बाढ़ जल्दी आने से गन्ने की फसल पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में आ गई। जिससे किसानों का मार्च अप्रैल में बोया गया गन्ना अत्यधिक क्षेत्रफल मे नुकसान हुआ है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रबंध निदेशक ने गन्ना कृषक बालकिशुन वर्मा बुधराम वर्मा करताराम वर्मा बिंदेश्वरी वर्मा आदि लोगों से संपर्क किये।