बलरामपुर मथुरा बाजार मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर की गई कार्यवाही

जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
क्षेत्रीय लोगों के क्लीनिक पर की जा रही खूब छापा मारी पर अवैध बंगली डॉक्टरों पर स्वास्थ विभाग क्यों मेहरबान ?

मथुरा बाजार(बलरामपुर) जिला अधिकारी बलरामपुर के निर्देशन पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान में बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर डॉ एके शुक्ला व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक प्रणव पांडेय पुलिस बल के साथ मथुरा बाजार के फारुख पुत्र शब्बीर के क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कागजात मांगने पर डॉक्टर फारुख द्वारा कोई कागजात न पेश कर पाने के कारण अवैध क्लीनिक को सीज कर दिया गया। साथ ही डॉक्टर के खिलाफ संविधानिक कार्यवाही की जा रही है।।
आपको बता दें अपर सी एम ओ द्वारा गौरा चौराहा पर एक क्लीनिक, उतरौला मे दो क्लीनिक, तथा तुलसीपुर मे भी दो क्लीनिक को सीज किया जा चुका है, और कई यों को नोटिस भी दिया गया है।वहीं कई लोगों ने आरोप लगाया है की जिन क्लीनिक पर कार्यवाही की गई इसके आस पास के अवैध क्लीनिक पर जाना भी मुनासिब नही समझा गया,या एरिया सी एच सी डॉ द्वारा अपर सी एम ओ को रास्ता नही दिखाया जा रहा।।वहीं एकतफ जहाँ क्षेत्रीय लोगों के अवैध क्लीनिक पर तो लगातार छाप मारी की जा रही तो दूसरी तरफ अवैध झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की और देखा भी नही जा रहा।बंगाली डॉ बलरामपुर जनपद ही नही पूरे प्रदेश मे अवैध तरीके से अपना क्लीनिक चलाते हुऐ देखा जा सकता है। पर मजाल है की कोई अधिकारी अब तक कोई बंगाली डॉक्टरों पर भी कारवाही की ख़बर आई हो। अब आपको बता दें बंगाली डॉक्टर तुलसीपुर से लेकर बलरामपुर सी एम ओ ऑफिस के आस पास ही कुकुरमुत्ते की तरह फैले हुऐ हैं पर उनतक उनकी पहुँच नही हो पा रहा है ।ज़ब पत्रकार द्वारा बलरामपुर सी एम ओ से कॉल पर बात की गई तो उनके द्वारा लिखित मे माँगा जाता है। सी एम ओ ऑफिस से 2-3 किलोमीटर के अंदर ही कई बंगाली डॉ वर्षो से लोगों का इलाज कर गंभीर बीमार बना कर लुट रहे हैं, छोटे मोटे इलाज के साथ ऑपरेशन चीर फाड़ सभी तरह के इलाज करते हुए दिखाई देते हैं,बलरामपुर नहर बाला गंज मे गोपाल सरकार तो बिसनापुर मे भी कई बंगाली बिना डिग्री के बैठ कर लोगों का इलाज कर रहे हैं।तुलसीपुर मे तो एस के सरकार ऑन रोड बैठ कर बड़े से बड़ा इलाज करता हुआ साफ दिखाई दें जायेगा।जिसकी कुछ महीनों पहले खबरें भी खूब चली थी।पर जैसे स्वास्थ विभाग के अधिकारियो ने बंगाली डॉ की तरफ आंखे बंद कर रखी है या सहयोग बड़ा है ऊपर वाला जाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *