जिला सचिव डॉक्टर तारिक शाह ने भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर सांसद चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात कर जिले की राजनीतिक परिवेश से अवगत कराया।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडास बुजुर्ग)।

जिला सचिव डॉक्टर तारीख शाह ने बताया कि मुलाकात के दौरान पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जिले में संगठन को मजबूत करने, पार्टी के एजेंडे को सर्व समाज तक पहुंचाने, दबे, कुचले, पीड़ितों, गरीबों के हक लिए लड़ाई लड़ते रहने, अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने एवं पार्टी के प्रति वफादारी व दृढ़ इच्छा संकल्प के साथ कार्य करते रहने को प्रेरित किया। डॉक्टर तारिक शाह ने कहा कि भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद से मिलकर नई ऊर्जा मिली है। किसी ऊर्जा को बरकरार रखते हुए जिले में संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक स्ट्रीट फाइटर से लेकर सांसद तक, चंद्रशेखर आज़ाद ने एक दशक लंबे करियर में लंबा सफ़र तय किया और नगीना में उनकी जीत ने राज्य में दलित राजनीति में हलचल मचा दी है।
जहाँ लगभग 21% अनुसूचित जाति की आबादी है और आरक्षित सीट को अच्छे अंतर से जीतने के बावजूद, न तो भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन (INDIA) और न ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने श्री आज़ाद की उपलब्धि को स्वीकार किया है। ऐसा लगता है कि वे दलितों और पिछड़े मुसलमानों के बीच आज़ाद की लोकप्रियता से डरते हैं। भीम आर्मी प्रदेश के अधिकांश गांवों में मौजूद है।यह एक वैचारिक शाखा है, जिसमें शिक्षक, चिकित्सक और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *