आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला/ बलरामपुर।
आज गुरु पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य पर अपने विधानसभा क्षेत्र उतरौला के अंतर्गत उतरौला नगर में स्थित, श्री जनेश्वर वीर हनुमान जी मंदिर में परम पूज्य साधु संतों के चरणों में वंदन करते हुए उनका सानिध्य प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ…!!!
पूज्य संतों की कृपा के शुभ प्रकाश से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हो, सबका कल्याण हो, मंगल हो! मेरी यही मंगलकामना है।
इस अवसर पर श्री फरींद्र गुप्ता जी, श्री अंकुर गुप्ता जी, श्री गिरीश मिश्रा जी, एवं पूज्य संतो की उपस्थिति रही।।