आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला/ बलरामपुर।
विधायक ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक ने कार्यक्रम में आए ग्रामीणों को पेड़ वितरण कर पेड़ लगाने का आग्रह किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, खण्ड विकास अधिकारी उतरौला संजय कुमार, ब्लांक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी व तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।