दिनांक 18,07,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला संवाददाता आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बिलसंडा नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बिलसंडा निवासी मेडिकल व्यवसाई रिविन शुक्ला को संगठन के संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया और युवा नगर अध्यक्ष बरखेड़ा आलोक जैसवाल की संस्तुति पर कुणाल गुप्ता को युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का नगर महामंत्री नियुक्त किया है दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन पर ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी ने बधाई दी और आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है कि दोनों पदाधिकारी व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे और संगठन को गति प्रदान करेंगे नगर अध्यक्ष बिलसंडा अरविंद अवस्थी ने बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया है कि दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन से बिलसंडा में संगठन के साथ साथ व्यापारियों के हित में बेहतर कार्य होंगे मनोनयन पर नगर चेयरमैन विक्रम नरेश जयसवाल,महामंत्री विवेक जैसवाल,राजेश गुप्ता, धीरज जैसवाल,आलोक जैसवाल,सुधीर सक्सेना एडवोकेट, अरशद खान पन्नु,संजीव सक्सेना,अंसार मंसूरी,संदीप राठौर, संजय अवस्थी, मुनीश त्रिवेदी,मनोज वर्मा,श्रीकांत शुक्ला,सुशील शुक्ला, मनोज राठौर,अमन शर्मा,मो रफी,मो इरफान,महिला अध्यक्ष,रानी वर्मा,महामंत्री, साधना मिश्रा सहित तमाम नगर वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है एवं बधाई दी है