पीलीभीत में आई बाढ़ से व्यापारियों का करोड़ो का नुकसान

 

दिनांक 10,07,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला संवाददाता आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

आंखों में बेबसी बाहर पानी का शोर
पिछले 24 घंटे में बाढ ने समूचे पीलीभीत को झगजोर कर रख दिया है व्यापारियों के घरों और गोदामों में लगभग 4 फीट पानी भर गया जिससे करोड़ो का नुकसान हुआ है
आज पानी कम होने पर लोगों ने अपने गोदामों और दुकानों को खोल कर देखा तो आंखे नम हो गई कितना नुकसान हुआ है अभी इसका अनुमान लगाना मुश्किल है उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी ने इस परेशानी की घड़ी में सभी तहसीलों व ब्लॉक अध्यक्ष व महामंत्री को निर्देशित किया है कि वे इस दुख की घड़ी में सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे व्यापारियों के यहां जाए जिनका नुकसान हुआ है उनका ब्योरा तैयार कर ज़िला स्तर पर उपलब्ध कराए ताकि इसको लेकर शासन ,प्रशासन स्तर पर व्यापारियों की मदद के लिए बात को रखा जा सके बाढ़ से खुद व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष एम ए जीलानी के गोडाउन में पानी भर गया जिसमे लाखों का नुकसान हुआ है पूरे गोडाउन में पानी ही पानी था , बाढ़ की चपेट में आए लोगो में दहशत का माहौल है जिधर नज़र घूम रही थी पानी ही पानी था कोई 2008 की बाढ़ को याद कर रहा है तो कोई उससे भाई ज्यादा तबाही की बात कह रहा है जबकि सच्चाई ये है कि 2008 में इतना पानी नहीं आया था न नुकसान हुआ था
ज़िले स्तर पर व्यापारियों के हुए नुकसान का ब्यौरा प्राप्त कर शीघ्र ही ज़िला अधिकारी से मिला जाएगा और मांग की जाएगी व्यापारी सरकार को टैक्स देता और जिस तरह हर परेशानी की घड़ी में शासन व प्रशासन के साथ खड़ा रहता है उसी तरह आज शासन को चाहिए इस दुख की घड़ी में व्यापारियों का सहयोग करे और हर संभव मदद करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *