बिग ब्रेकिंग न्यूज़ हेड लाइन आज रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने धनारा घाट पुल पर दो व्यक्तियों की जान बचाने वाले बबलू मांझी का सम्मान किया
रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया कुछ दिनों पूर्व धनरा घाट पुल पर जो 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल समेत नदी में गिर गए थे उन दोनों लोगों को अपनी जान पर खेलकर वहां कार्य करने वाले बबलू मांझी ने सकुशल उन लोगों को नदी से बाहर निकाला 1999 से अब तक बबलू माझी 20 लोगों की जान बचा चुके हैं आज रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने तहसील पूरनपुर में नायब तहसीलदार हेमराज जी के हाथों से बबलू माझी को एक गिफ्ट देकर सम्मानित करा और उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है उसकी प्रशंसा की। आदर्श उजाला से जिला क्राइम संवाददाता सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट