आदर्श उजाला संवाददाता–मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग) उतरौला/ बलरामपुर
उतरौला/बलरामपुर
गोंडा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया की जीत हो गई लेकिन उसका हिस्सा रही बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा में भाजपा को 7185 वोटो से हार का सामना करना पड़ा।इस विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया को 89018 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा को 96203 वोट पाकर पहले नम्बर पर रही। उतरौला विधानसभा कुर्मी और मुस्लिम बाहुल्य है।
इस बार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कद्दावर नेता मलिक एजाज को चुनाव प्रभारी बनाकर सभी वर्गों को साधते हुए उतरौला विधानसभा में समीकरणों को साधते हुए उतरौला विधानसभा में पहला स्थान हासिल किया।
समाजवादी पार्टी चुनाव प्रभारी मलिक एजाज की रणनीति के कारण सपा को 7185 वोटो से पहला स्थान दिलाकर अपनी चुनावी रणनीति का लोहा मनवाया। मलिक एजाज की क्षेत्र में। पहचान सेक्युलर नेता व समाजसेवी की है।जिसका लाभ समाजवादी पार्टी चुनावो मेको मिला।
सपा चुनाव प्रभारी मलिक एजाज के साथ प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां, बहलोल नियाजी, गन्ना चैयरमेन अतीक अहमद खां,पप्पू खां, नेहाल खां, आदि की मेहनत का लाभ समाजवादी पार्टी को मिला।