आदर्श उजाला संवाददाता–मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग) उतरौला/ बलरामपुर
उतरौला/ बलरामपुर
गोंडा संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार सांसद बनने के बाद कीर्ति वर्धन सिंह राजा भैया गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के उतरौला विधानसभा पहुंचे। जहां भाजपा कार्यालय पर विधायक राम प्रताप वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूपचंद गुप्ता, जिला मंत्री कृष्ण कुमार व कार्यकर्ताओं ने लगातार तीसरी बार निर्वाचित सांसद को फूल वाला पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। कीर्ति वर्धन सिंह राजा भैया ने कहा कि यह जीत हमारे क्षेत्र की लाडली बहनों और भविष्य की लखपति दीदी ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह,
निःशुल्क बोरिंग योजना, अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना, मुख्यमंत्री सामग्र ग्राम विकास योजना,
प्रधान मंत्री आवास योजना के आशीर्वाद की जीत है। लगातार तीसरी बार जीत में भाजपा के जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया। साथ ही राजा भैया ने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया।
नवनिर्वाचित सांसद ने खलीलाबाद से उतरौला होते हुए श्रावस्ती जाने वाली नई रेल लाइन, क्षेत्र की सड़क, बिजली, पानी और अन्य समस्या पर काम करने को अपनी प्राथमिकता बताया।
क्षेत्र की समस्याओं के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि मतदाताओं से चुनाव के दौरान मुलाकात कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली थी। उसके आधार पर इन छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे। सांसद ने महिला मतदाताओं का विशेष आभार मानते हुए कहा कि ”लाडली बहनों के साथ लखपति दीदी बनने जा रही बहनों और माताओं का भी भरपूर आशीर्वाद हमें मिला है। जिससे लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली है।
बता दें कि कीर्ति वर्धन सिंह राजा भैया ने सपा की श्रेया वर्मा को हराकर लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं। प्रधान अमरनाथ वर्मा, अतुल यादव, सभासद दुर्गेश भारती, फणींद्र गुप्ता, विकास गुप्ता, आनंद त्रिपाठी दद्दन समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।