आदर्श उजाला संवाददाता–मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग) उतरौला/ बलरामपुर
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में गोंडा लोकसभा के उतरौला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। महिलाओं में दिखाई पड़ा उत्साह मतदान के मामले में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। लोकसभा सीट गोंडा के उतरौला विधानसभा के मतदान केंद्रों पर महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतदाताओं में भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर अच्छा उत्साह नजर नहीं आया। आधी आबादी कहीं जाने वाले महिला वोटरों में बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गोंडा लोकसभा सीट के उतरौला विधानसभा में सोमवार को संपन्न हुए चुनाव में महिलाओं और छात्राओं में भी मतदान का उत्साह दिखाया, उतरौला विधानसभा के मतदान स्थल पर सुबह 7:00 बजे से ही महिलाओं की लंबी कतारें लग गई थी ,वहीं पहली बार वोट डालने पहुंची छात्राओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला, उन्होंने कहा कि वह अन्य महिलाओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही है । कुछ ऐसे वोटर भी जिनके पास मतदान के सभी कागज होते हुए भी अपना मतदान नहीं कर सके क्योंकि मतदान सूची में उनका नाम ही गायब था जिस कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। मधपुर मतदान केंद्र पर वीवी पैट की प्रिंटिंग पेपर खराब होने के कारण लगभग आधे घंटे से अधिक समयतक मतदान बाधित रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा पेपर उपलब्ध कराए जाने के बाद मतदान पुनः शुरू कराया गया। कुछ मतदान बूथों पर मतदान कर्मियों द्वारा मध्यम गति से काम करने के कारण मतदाताओं को देर तक लाइन में खड़े रहना पड़ा। शाम को भी कई बूथों पर मतदान के लिए महिलाएं लाइन में लगी दिखाई दी ।सुबह 7:00 बजे जैसे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई बूथों पर कतारें नजर आने लगी। इसमें मुस्लिम महिलाओं की संख्या ज्यादा रही धर्म जाति से होकर उठकर मुस्लिम महिलाओं ने इस बार विकास के मुद्दों पर मतदान किया ,उनका कहना साफ कहना है थाकि वह वही प्रत्याशी को चुन रही है जो उनकी समस्या को समझ कर उसे दूर करने की प्रयास करें ।वोट डालने के बाद शमीम बानो, रिहाना ,मोमिना खातून,आदि में मतदान के बाद कहा कि मतदान में हमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई चाहिए मतदान प्रक्रिया शाम 6:00 बजे संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों ने ईवीएम और वीवी पैट को पार्टी के एजेंट के सामने सील कर जमा करने के लिए रवाना हो गए।