पीलीभीत उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जिले में अघोषित बिजली कटौती तथा आये दिन होने वाले फाल्टों की समस्या के चलते बिजली आपूर्ति में आ रही बाधाओं के खिलाफ सोमवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया।

दिनांक 20,05,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

व्यापारियों ने एक ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदि एक में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो व्यापार मंडल अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलनात्मक कार्यवाहीे करेगा।
जीलानी ने कहा इस भीषण गर्मी के बीच जनपद में बिजली की अघोषित कटौती ने इन दिनों शहरवासियों का हाल बेहाल कर दिया है। कभी सुधार के नाम पर तो कभी जर्जर संसाधनों में आई खराबी के नाम पर घंटो बिजली गुल हो रही है। तारों का टूटना और आग लगना भी आम बात है। जिसके पीछे विद्युत विभाग कर्मचारी ओवरलोड और मरम्मत का बहाना बता कर खुद को अपनी जिम्मेदारी से बचते नज़र आ रहे है। रविवार को ही सुबह 4 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए अधिशासी अभियंता पंकज भारती ने लिखित सूचना दी थी कि मरम्मत की वजह से उपरोक्त समय में बिजली बाधित रहेगी। लेकिन सुबह 7 बजे बिजली आने के बजाय दिन में 10 बजे लाइट आई और उसके बाद 10 मिनट लाइट का आना और घंटो के लिए चले जाना का क्रम जारी रहा। इससे पूरे दिन बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी।इसको लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक वा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सपना यादव वा ज़िला अध्यक्ष कंचन सक्सेना के नेतृत्व में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड एकत्रित होकर विरोध प्रकट कर एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पंकज कुमार भारती को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि इस भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती में इन दिनों शहर वासियों का हाल बेहाल कर दिया है। सारा व्यापार चौपट हैं। कभी सुधार के नाम पर तो कभी जर्जर संसाधनों में आई खराबी के नाम पर घंटो बिजली गुल रहती हैं, तारो का टूटना और आग लगना आम बात है। विद्युत विभाग कर्मचारी ओवर लोड और मरमम्त का बहाना बता कर खुद की जिम्मेदारियों से बचना चाहाते है, इसको लेकर व्यापारी वर्ग व आम जनमानस में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं जहानाबाद युवा अध्यक्ष हसन खां के साथ आए व्यापारी साथियों ने जहानाबाद की समस्या से अवगत कराया और सुधार की मांग की !
ज्ञापन मे ंचेतावनी दी गयी है कि अविलम्ब इस समस्या का समाधान किया जाएग अन्यथा एक सप्ताह बाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंण्डल आपके कार्यालय पर धरना देने पर मजबूरन हो जायेगा। जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने इस बात पर नाराजगी प्रकट की कि अधिकारी और अभियंता अपने सरकारी सीयूजी नंबर नहीं उठाते है। इससे आम जनता को सही समय पर सूचना नहीं मिल पाती है। अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया कि विभाग जल्द से जल्द समस्या के समाधान का प्रयास करेगा।
प्रदर्शन में ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अलावा ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रु, ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर सिंह ,ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,विक्रांत मिश्र, विक्रम सिंह,संजय पांडे,अनिल अरोड़ा, सुनील वर्मा, वीरेंद्र रस्तोगी, ऋषि कन्नौजिया, रजत सागर सैनी ,जलील अहमद, हसन खां जहानाबाद, अनिल अरोड़ा , प्रवीण मोहन अग्रवाल,राशिद अंसारी,हेमंत रस्तोगी,गौतम गोहा,मयंक जैसवाल, मोहम्मद अतहर ,संजीव सक्सेना, शेर सिंह, सुधीर पाल सिंह,जमाल ख़ान, राम स्वरूप मौर्य ,नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक , शलभ सिंह , मुस्तकीम ,साजिद अंसारी , मोबीन,युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा , युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी ,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सपना यादव, महिला ज़िला अध्यक्ष कंचन सक्सेना , सागर सैनी, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *