प्रधानमन्त्री की जनसभा को सफल बनाने में धर्मेंद्र यादव ने दिखाया दमखम

 

बाराबंकी।शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सफल बनाने में जहाँ जनपद के सभी नेतागण एड़ी से चोटी तक जोर लगाए हुए थे वहीं देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह यादव का जलुवा कुछ अलग ही दिखाई दिया।देवा मेला ऑडोटोरियम से हजारों की संख्या में मोटरसाइकिलों द्वारा जब काफिला चला तो देवा से बाराबंकी तक पूरी सड़क जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गयी।इस अवसर पर शिवनाथ यादव पूर्व प्रधान, आनंद सिंह प्रधान, राजेंद्र यादव प्रधान, इक्ष्वाक मौर्या पूर्व प्रमुख, मनीष परिहार, राजेंद्र प्रधान सालेह नगर, रामनाथ यादव पूर्व प्रधान, शान बहादुर प्रधान, राकेश विश्वकर्मा, बलदेव प्रधान,अमित प्रधान,योगेश वर्मा प्रधान,ललित वर्मा प्रधान, देवेन्द्र यादव प्रधान, रावेन्द्र वर्मा प्रधान, रामसनेही प्रधान,राजीव सिंह प्रधान,जयकरन वर्मा प्रधान, कमलेश रावत प्रधान, शैलेन्द्र यादव,अमरीश यादव, रामू यादव, अमित पंडित,घनश्याम यादव, रंजीत यादव, उमेश यादव, पप्पू यादव,सहाबुद्दीन,अफसर अली, वकील अहमद,सरवन, गुड्डू, बीडीसी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग योगी,मोदी का गुणगान करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *