दिनांक 15,05,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
पीलीभीत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ज़िला कार्यकारणी की बैठक दिनाक़ 14 मई 2024 को ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई , सभा का संचालन , ज़िला कोषाध्यक्ष संजय पांडे ने किया
बैठक में पीलीभीत की हर तहसील वा ब्लॉक से नगर अध्यक्ष,महामंत्री ,युवा अध्यक्ष ,युवा महामंत्री, महिला अध्यक्ष, वा महामंत्री ने भाग लिया ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने कहा की पीलीभीत की हर तहसील ,कस्बों व छोटे-छोटे बाजारों में व्यापारी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसका मकसद सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं को शासन व प्रशासन तक पहुंचाना और उनका निदान कराना होगा जीलानी ने कहा अक्सर देखा गया है कि हमारे छोटे कस्बों के व्यापारियों की समस्याओं का निदान सिर्फ इस वजह से नहीं हो पाता है क्योंकि जानकारी न होने की वजह से वह अपनी परेशानियों को प्रशासन और शासन तक नहीं पहुंचा पाते हैं
इसके लिए ज़िला अध्यक्ष ने सभी नगर अध्यक्ष नगर महामंत्री ,युवा अध्यक्ष, महामंत्री ,महिला अध्यक्ष ,महामंत्री से आग्रह किया कि वह अपने नगर व तहसील के करीबी छोटे छोटे कस्बों में जाकर व्यापारियों से मिल उनकी समस्याओं को समझे वा उसका निदान कराए साथ ही उनको संगठन की सदस्यता दिलाए जिससे भविष्य में वो व्यापार मंडल तक अपनी समस्याओं को रख सके
ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर जी ने सभी आए पदाधिकारियों का आभार किया और सबको अगाह किया को हम व्यापारियों की समस्याओं को ज़िले में व्यापार बंधु की हर माह ज़िला अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में रखे वा उनका निदान कराए ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रु ने कहा की एकता में बहुत ताकत होती है लिहाज़ा सभी नगर अध्यक्ष ,महामंत्री को निर्देशित किया की माह में एक बार अपने नगर में बैठक जरूर सुनशित करेंगे जिसमे जिला स्तर के सभी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे
ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा की उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एक विशाल वृक्ष की शक्ल में ज़िले के व्यापारियों की सेवा में तत्पर है ,व्यापारियों के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहता है और ये हमारी जिम्मेदारी भी बनती है
महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सपना यादव ने कहा की ज़िले के प्रत्येक कस्बे वा तहसील में महिला विंग का विस्तार किया जायेगा जिससे महिलाएं अपनी व्यापारिक समस्याएं अच्छे से रख सके महिला अध्यक्ष कंचन सक्सेना ने महिला व्यापारियों की समस्याओं को रखा जिसको लेकर ज़िला अधिकारी से मिलकर इनका निदान कराने की बात कही गई युवा ज़िला अध्यक्ष, शैली शर्मा ने कहा की युवा विंग का और बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर विस्तार किया जायेगा
बैठक में ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अलावा ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रु, ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर सिंह, ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल राजेश अग्रवाल, अग्रवाल,युवा ज़िला अध्यक्ष शैली शर्मा ,विक्रांत मिश्र, विक्रम सिंह,संजय पांडे सुनील वर्मा, कदीर अहमद , अतुल जैसवाल , प्रवीण मोहन अग्रवाल,नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक , शलभ सिंह, राशिद अंसारी , नौगवां अध्यक्ष, संदीप सक्सेना , पूरनपुर अध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला , जगजीवन बाजवा,रवि जायसवाल,डॉक्टर उमा शंकर ,सय्यद जफर ,मोहम्मद कैफ, संजय गुप्ता, शान मोहम्मद, आशीष गुप्ता, सोनू सिंह, सचिन गुप्ता, वीरू,युवा नगर अध्यक्ष राहुल जैसवाल ,अमरिया अध्यक्ष,असगर अली , महामंत्री इमरान ,बायोसंडा अध्यक्ष, अरविंद अवस्थी ,विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट आर के शर्मा, ममनून , मुस्तकीम ,साजिद अंसारी , मोबीन, ,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सपना यादव, महिला ज़िला अध्यक्ष कंचन सक्सेना ,डॉक्टर अनुरिता सक्सेना ,प्रतिमा दास, सोनाली, शोभनी सिंह, ज्योति राठौर,मिताली,राजेंद्र कौर, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे