अयोध्या लोकसभा 54 से भारतीय जनता पार्टी के तीसरी बार सांसद पद के प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में आज दरियाबाद पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच हो रहा है। जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा का पूरा चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच हो रहा है। राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं। जनता ने ठान लिया है कि रामभक्त नरेंद्र मोदी को ही एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे। सीएम योगी विधान सभा दरियाबाद के जेठौती में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अयोध्या लोकसभा सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे जिसको लेकर प्रत्याशी किसी भी चीज की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं बता दें कि अयोध्या लोकसभा 54 सीट से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अवधेश प्रसाद रावत लल्लू सिंह को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सांसद पद के प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में दरियाबाद विधानसभा आना पड़ा और जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर से मोदी सरकार को सत्ता में लाना है और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाना होगा