पीलीभीत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा विंग ने पत्रकार पर मुकदमे के विरोध में एडीएम को सौंपा ज्ञापन

दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग शेली शर्मा

दिनांक 14,05,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी जी के आदेश अनुसार पत्रकार पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे के विरोध में अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।। मंगलवार को युवा विंग के जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पीलीभीत में कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी गणों द्वारा अपने अधिकारों का अनैतिक रूप से प्रयोग कर स्वास्थ्य विभाग की कमियों के उजागर होने से बचने के लिए गलत प्रयोग किया जा रहा है यदि कोई आमजन व्यक्ति या पत्रकार इस संबंध में कोई तथ्य प्रशासन के सामने रखता है तो उसको चुप कराने हेतु फर्जी मुकदमा लिखवा कर उसकी आवाज को दबाया जा रहा है पिछले कई दिनों में से पीलीभीत जिले के विभिन्न समाचार पत्रों में चिकित्सा विभाग की कमियां उजागर हो रही है इसी क्रम में मौखिक शिकायतों के आधार पर पीलीभीत के पत्रकार सुमित सक्सेना द्वारा खबर की पुष्टि के लिए महिला चिकित्सालय जाकर कवरेज किया गया जिस पर वहां की कमियों को कवरेज न करने के लिए महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने पत्रकार पर दवा बनाया अपने दवा में थाना कोतवाली में एक फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया जो कि नियम विरोध एवं विधि विरुद्ध है पत्रकारिता एक स्वतंत्र पेशा है और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इस तरह के फर्जी मुकदमे में लोकतंत्र की गरिमा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी चिकित्सा संबंधित शिकायत को दबाया ना जाए उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सरकारी अस्पतालों में सरकारी सुविधा उत्तम हो उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन में मांग की गई कि मुकदमे की निष्पक्ष जांच का दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ज्ञापन देने वालों में शैली शर्मा युवा जिला अध्यक्ष, आशीष लोधी युवा नगर अध्यक्ष, एडवोकेट आरके शर्मा कानूनी सलाहकार गौरव राणा, निखिल एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव रवि रस्तोगी ऋषभ अभिनेत्री प्रतीक अग्रवाल सैफ अंसारी राजन श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *