बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में मौरंग मंण्डी में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।
सपा प्रमुख ने उदबोधन में कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को रिकार्ड मतों से जिता कर दिल्ली के इंजन की घन्टी बजा कर बाय बाय कह दो।सपा मुखिया ने डबल इंजन की सरकारों पर जम कर बरसते हुए विशाल भीड से हामी भरवा कर डबल इंजन की सरकार की विदाई के लिए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताने की अपील किया।इस मौके पर पहुंचे
छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट अपने सैकड़ों साथियों के साथ सभा स्थल से मंच पर पंहुच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष आर्यन उमेश कुमार रावत सन्तोष दिनेश कुमार रावत प्रमोद कुमार रावत नन्हा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी परवेज अहमद ने भी स्वागत किया।