थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा 02 पशु तस्कर गिरफ्तार, पिकअप सहित पशु बरामद

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैड़ास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दनराय* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात के नेतृत्व मेः-

आज दिनांक- 09.05.2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा जरिया मुखबिर खास सूचना पर ग्राम पंडित डीहवा से पिकअप में लदे हुए 6 अदद गोवंश के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 273/24 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.छोटकउ वर्मा पुत्र सत्य राम वर्मा निवासी ग्राम पंडित डीहवा शेख नारायणपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
2.इम्तियाज अहमद पुत्र लिल्लाहि निवासी ग्राम महदेइया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर

बरामदगी का विवरण-
06 अदद गोवंश
01 अदद पिकअप

*गिरफ्तारकर्ता टीम* :-
1.उ0नि0 श्री जितेंद्र बहादुर
2. हे०का0 दिलीप कुमार
3.कां0 विवेक कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *