आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।
भीषण गर्मी देखते हुए आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने नगर के साथ प्रमुख स्थानों पर वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया है वाटर कूलर लगने से राहगीरों शुद्ध पानी मिलने लगेगा अध्यक्ष ने बताया कि नगर में गोंडा मोड़ चौराहा रजिस्ट्री ऑफिस सुभाष नगर चौराहा हाटन रोड चौराहा गांधीनगर पुलिस चौकी के सामने पीपल चौराहा व सुभाष नगर के काली माई स्थान मंदिर पर वाटर कूलर लगेगा।