थाना- कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर दिनांक 5.5.2024
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा चोरी के माल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दनराय* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर के नेतृत्व मेः-
आज दिनांक- 05.05.2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 96/2024, 204/2024 , 267/2024 धारा 457/380/411 ipc से संबंधित 02 अभियुक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. कल्लू वर्मा पुत्र रक्षाराम वर्मा नि0 दुल्हापुर थाना को0देहात जनपद बलरामपुर
2. बबले वर्मा पुत्र छिनकऊ वर्मा नि0 रामपुर थाना को0देहात जनपद बलरामपुर
बरामदगी का विवरण-
2000 रू0 नगद व दो पंखा तथा चार पंखा का क्वाइल निकला हुआ, नल ,एक स्टील बाल्टी व एक स्टील का परात
*गिरफ्तारकर्ता टीम* :-
1. उ0नि0 श्री नीरज सिंह
2. उ0नि0श्री शैलेन्द्र कुमार यादव
3. हे0का0 अमित कुमार
4. कां0 जगदीश भारती